Bareilly: सर्किट हाउस में सीएम की समीक्षा बैठक...बरेली कॉलेज में जनसभा से पहले काले कपड़े पहने लोगों को रोका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मंडलीय समीक्षा कार्यक्रम के तहत बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। वहीं बरेली कॉलेज में जनसभा से पहले काले कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश से रोक दिया गया। गेट पर ही उनके काले कपड़े पहने लोगों को वापस कर दिया गया। 

सर्किट हाउस पहुंचे सीएम ने 5 मंत्रियों सहित 28 जनप्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर बैठक शुरू की। बरेली कॉलेज से लेकर सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बरेली कॉलेज मुख्यमंत्री को सुनने पहुंच रहे थे। ग्राउंड में भीड़ को कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की बैठक करीब सवा घंटे चलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज में पहुंचकर अरबों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे

संबंधित समाचार