काकोरी ट्रेन एक्शन थीम पर बनेंगे सेल्फी प्वॉइंट, वर्षगांठ की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM ने लिया जायजा
अमृत विचार,लखनऊ : जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को काकोरी ट्रेन ऐक्शन की वर्षगांठ पर 8 अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। अपर निदेशक संस्कृति से कहा कि स्मृति स्थल के अंदर निर्मित शहीद मंदिर व प्रदर्शनी स्थल का थीम आधारित पेंटिंग शीघ्र पूर्ण कराएं।
जगह-जगह काकोरी ट्रेन एक्शन की थीम पर सेल्फी प्वॉइंट बनवाएं। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। कहा, चंदन, रूद्राक्ष आदि पौधे लगाना प्रस्तावित है। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, एसीपी काकोरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : UP Weather: 3 दिन झमाझम मानसूनी बारिश की धीमी पड़ी रफ्तार, लखनऊ में 11.1 मिमी की औसत बारिश दर्ज
