वाराणसी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर : सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी सहित चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चंदौली की भूपौली चौकी पर तैनात थे वीर बहादुर, अम्बेडकरनगर के निवासी थे

वाराणसी, अमृत विचार : चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बहिरासनपुर के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चंदौली जिले की भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई। इस भीषण टक्कर में चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी, उनका बच्चा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी वैगनआर कार से पत्नी, बच्चे और सिपाही वीर बहादुर सिंह के साथ वाराणसी की ओर जा रहे थे। तभी बहिरासनपुर के समीप रिंग रोड पर सामने से आ रही तेज़ रफ्तार क्रेटा कार से उनकी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही वीर बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है।

वीर बहादुर सिंह 2018 बैच के सिपाही थे और अम्बेडकरनगर जिले के निवासी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पुलिस महकमे और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- नीलगांव में कोहराम : सांप के डंसने से सोते वक्त सगे भाई-बहन की मौत

संबंधित समाचार