नीलगांव में कोहराम : सांप के डंसने से सोते वक्त सगे भाई-बहन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एक ही तखत पर सो रहे थे मासूम, गांव में पसरा मातम

 सीतापुर, अमृत विचार : अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। घर में सो रहे 13 वर्षीय वैष्णवी और 8 वर्षीय मोनू को विषैले सांप ने डंस लिया। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की जानकारी देते हुए पिता दीपू कनौजिया ने बताया कि दोनों बच्चे घर के एक कमरे में तखत पर सो रहे थे। रात के किसी पहर अचानक एक जहरीला सांप कमरे में घुस आया और दोनों को डंस लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बच्चे अचेत हो चुके थे।

परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से गांव में सर्पदंश से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज के वसुधा बिहार में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार