प्रयागराज के वसुधा बिहार में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कालिंदीपुरम के वसुधा बिहार अपार्टमेंट में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की जानकारी सुबह 9:30 बजे के आसपास सोसाइटी में साइकिल चला रहे बच्चों ने दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय, राजरूपपुर चौकी पुलिस, फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मृतक वहां का निवासी नहीं है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं, कुछ निवासियों ने आशंका जताई कि शव को अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल से फेंका गया हो सकता है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि मौत की वजह हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना के अनावरण के लिए एसओजी और सर्विलांस टीमों को सक्रिय किया गया है। अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी जब्त कर ली गई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, जानें कौन-कौन से मंत्रालय होंगे शिफ्ट
