'हर घर तिरंगा' से जलेगी राष्ट्रभक्ति की अलख: भाजपा का मिशन राष्ट्रवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शहीदों के घर पहुंचेगी पार्टी, जनभागीदारी से जोड़ेगी युवा, स्वतंत्रता संग्राम स्मारकों पर स्वच्छता, डिजिटल अभियान पर विशेष जोर

बाराबंकी, अमृत विचार : भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता सप्ताह को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगने की पूरी तैयारी कर ली है। देश के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रवाद को और धार देने के उद्देश्य से पार्टी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है।

बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी जिले के प्रत्येक सांगठनिक मंडल में जाकर शहीदों, युद्धवीरों और देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करेगी। यह अभियान केवल झंडा फहराने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे स्वच्छता, इतिहास बोध और जनभागीदारी का माध्यम बनाकर देशभक्ति की अलख जगाई जाएगी।

मंडल स्तर पर होंगे विशेष कार्यक्रम : कार्यशाला में बताया गया कि 7 और 8 अगस्त को मंडल कार्यशालाएं आयोजित होंगी। 12 अगस्त तक हर मंडल में भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी तय की गई है।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस : 14 अगस्त को पार्टी की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस, संगोष्ठी, और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, ताकि नई पीढ़ी को आजादी की कीमत और विभाजन की पीड़ा का अहसास कराया जा सके।

युवाओं के लिए डिजिटल भागीदारी पर ज़ोर : कार्यशाला में बताया गया कि युवा वर्ग को अभियान से जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का भरपूर उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अभियान से जुड़ी गतिविधियों को साझा कर आमजन को प्रेरित किया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभियान जिले के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेन्द्र रावत, शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, आरती रावत, रामेश्वरी त्रिवेदी समेत सभी मंडल अध्यक्ष और अभियान संयोजक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-सरयू का कहर जारी: खतरे के निशान से 47 सेमी ऊपर, दर्जनों गांवों में मचाई तबाही

 

संबंधित समाचार