गोरखपुर को शीघ्र मिलेगा एक और प्राकृतिक टूरिस्ट स्पॉट, बदहाल चिलुआताल का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण का कार्य 98 फीसद पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : गोरखपुर शहर के उत्तरी छोर पर दशकों तक बदहाल रहे चिलुआताल को राज्य सरकार ने टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से चिलुआताल घाट का कायाकल्प शहर के उत्तरी छोर में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुके रामगढ़ताल की तर्ज पर कराया गया है। चिलुआताल घाट भी पर्यटन के साथ रोजगार का केंद्र बनेगा। इसके लिए घाट पर कियॉस्क भी बनाए गए हैं।

चिलुआताल घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। ताजा स्थिति यह है कि पहले लोग यहां आने को कतराते थे, लेकिन अब लोग सुबह-शाम घाट का आनंद लोकार्पण होने से पहले ही ले रहे हैं। पर्यटन विभाग की मंशा जल्द इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की है।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद यादव के मुताबिक, चिलुआताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 20 करोड़ 39 लाख रुपये की परियोजना को मूर्त रूप दिया गया है। परियोजना के तहत 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। शेष कार्यों को भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े : काकोरी से उठेगा आजादी का जोश: कांग्रेस की ‘जयहिंद यात्रा’ 8 अगस्त को होगी शुरू, आजादी के आंदोलन को याद करेगी पार्टी

संबंधित समाचार