Bareilly: सात दिन में अर्बन हाट चालू करने के निर्देश...नहीं तो कंपनी पर लगेगा मोटा जुर्माना
बरेली, अमृत विचार। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने नगर निगम अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने डीडीपुरम और एकता नगर में तय समय सीमा में काम पूरा करने निर्देश देते हुए कहा कि देरी होने पर फर्म जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें।
सीएम के दौरे पहले पहुंचे नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद अर्बन हाट और फिर सीएम ग्रिड योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन कार्य देखने के बाद देरी की वजह जानी है।
साथ ही उत्तर प्रदेश एकीकृत विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रिव्यू करने के निर्देश भी दिए। इसको लेकर अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश एकीकृत विकास प्राधिकरण की टीम आ सकती है। वहीं अर्बन हाट के निरीक्षण के बाद उन्होंने संचालन की कार्ययोजना सात दिनों के भीतर नगर विकास विभाग को भेजने निर्देश दिए।
