मानसिक तनाव के चलते युवक ने दी अपनी जान, मां की लंबी बीमारी और घर में आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रामपुर,अमृत विचार: खजुरिया थाना क्षेत्र में युवक ने मानसिक तनाव के चलते फंदे लटककर आत्महत्या कर ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। गांव निवासी त्रिमल राठौर का पुत्र प्रेमपाल 22 वर्षीय मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बुधवार रात बारह बजे प्रेमपाल संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी के फंदे पर झूल गया। उसने रस्सी का फंदा बनाया और पंखे में डालकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने जब युवक को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों सहित मोहल्लेवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने फांसी पर झूल रहे शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मां का 15 वर्ष पूर्व में बीमारी के चलते निधन हो गया था। मृतक ने मेहनत मजदूरी करता था। उसने पांच बीघा पुश्तैनी जमीन को गिरवी रखकर बहनों का विवाह किया था। जिस कारण से मृतक मानसिक तनाव से जूझ रहा था। डिप्रेशन के कारण ही शायद उसने आत्महत्या कर ली होगी। बताया कि मृतक इकलौता पुत्र था।

ये भी पढ़े : Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला

 

 

 

संबंधित समाचार