Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। साध्वी प्राची के राखी में चांद सूरज के बयान को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला है। एक धर्म गुरु होने के नाते उनका इस तरह की बातों से बचना चाहिए। 

मौलाना ने कहा कि चांद और सितारों को इस्लाम इबादत करने के लिए नहीं कहता है, इस्लाम में सिर्फ खुदा की ही इबादत की जाती है। बल्कि ये चांद और सूरज पूरी दुनिया को रोशनी देते हैं, इनका काम अंधेरे को उजाले में बदलने का है, इस रोशनी से दुनिया का हर व्यक्ति फायदा उठा रहा है। 

इसको इस्लाम धर्म में पूजनीय का दर्जा देने वाले लोग इस्लाम के नजरिए से अवगत नहीं हैं। मौलाना ने साध्वी प्राची को नसीहत देते हुए कहा कि हर बात में जिहाद को जोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन बहनों का त्योहार है, वह अपनी मर्जी से जो चाहे जैसी चाहें राखी अपने भाई को बंधे, इसमें बेवजह का बवाल खड़ा करना गलत है।

 

संबंधित समाचार