बरेली : एक करोड़ कीमत के गुम मोबाइल मालिकों को लौटाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने 296 मोबाइल फोन बरामद करके मालिकों को सौंप दिए

बरेली, अमृत विचार: सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के प्रयास से बरेली पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की कीमत के गुम हुए 296 गुम हुए मोबाइल बरामद किए। पुलिस लाइन के सभागार में गुरुवार को मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल बांटे गए। गुम हुए मोबाइल पाकर लोग खुश हो गए। वहीं मोबाइल बरामद करने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए हर माह विशेष अभियान चलाया जाता है। थानों पर नियुक्त कंप्यूटर आपरेटर के साथ सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल की मदद से मई माह में कुल 296 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद किए मोबाइल फोनों की कीमत एक करोड़ रुपए है। पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने गुरुवार को मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके फोन सौंपे। गुम मोबाइल फोन बरामद करने के अभियान में महत्वर्पूण भूमिका निभाने वाले कैंट थाने के कांस्टेबल अजय कुमार थाना कैंट, संदीप कुमार थाना सुभाषनगर, सोहेल थाना सीबीगंज, नाजिम हुसैन थाना भमौरा, शिवप्रसाद थाना विशारतगंज,निशांत शुक्ला थाना भुता, मयूर थाना शेरगढ़, प्रीतम सिंह थाना नवाबगंज, कृष्णकांत थाना प्रेमनगर, अंजुम परवीन महिला कांस्टेबल थाना क्योलड़िया को सम्मानित किया गया।

अलग-अलग टीमों ने बरामद किए मोबाइल फोन
सर्विलांस सेल ने 24, इज्जतनगर 18, बहेड़ी 18, कोतवाली 17, बारादरी 17, भमोरा 16, सीबीगंज 15, नवाबगंज 15, किला 12, सुभाषनगर 12, प्रेमनगर 11, भुता 10, आंवला 10, बिथरी चैनपुर 10, शेरगढ़ 10, मीरगंज 8, फरीदपुर 7, शाही 7, भोजीपुरा 7, कैंट 7, शीशगढ़ 7, फतेहगंज पश्चिमी 6, अलीगंज 6, हाफिजगंज 6, सिरौली 5, फतेहगंज पूर्वी 4, विशारतगंज 4 देवरनियां 4 और क्योलड़िया पुलिस ने 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

संबंधित समाचार