बरेली की सड़कों पर उतरीं लेडी कमांडो, कांपेंगे अपराधी
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिला सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नई पहल की गई है। यहां पुलिस ने महिला एसओजी कमांडो की एक विशेष टीम बनाई है, जिसे 'वीरांगना यूनिट' नाम दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बरेली दौरे के दौरान इस यूनिट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही वीरांगना यूनिट ने जिले में सक्रिय रूप से काम करना शुरू कर दिया है। ये यूनिट एसपी साउथ अंशिका वर्मा के निर्देशन में काम करेगी। उनके मार्गदर्शन में ही महिला कमांडोज को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर महिला एसओजी कमांडो यूनिट 'वीरांगना यूनिट' का गठन किया गया है। इस यूनिट में आठ महिला सिपाहियों को शामिल किया गया है। इन्हें हथियार चलाने, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, क्राइम एनालिसिस और सर्विलांस का खास प्रशिक्षण दिया गया है।
आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि ये यूनिट महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेगी। खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में गश्त और विशेष अभियानों में ये यूनिट सक्रिय भूमिका निभाएगी। समय-समय पर चलने वाले अभियानों में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
वही अंशिका वर्मा ने बताया कि 'वीरांगना यूनिट' का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है। साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महिला पुलिसकर्मियों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना, उन्हें सशक्त बनाना और समाज में एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करना भी इस यूनिट का मकसद है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस टीम को और मजबूत किया जाएगा। ये पहल न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि ये समाज को ये संदेश भी देती है कि महिलाएं आज हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। वीरांगना यूनिट जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी और ये साबित करेगी कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। आने वाले समय में इस यूनिट की भूमिका कानून-व्यवस्था के नजरिए से भी बेहद महत्वपूर्ण होगी।
