ट्राला की टक्कर से डीजल टैंकर में लीकेज, समय रहते टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : रामनगर तिराहे के पास शुक्रवार को ट्राला और डीजल टैंकर की टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डीजल का रिसाव शुरू हो गया। गनीमत रही कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई और लीकेज को नियंत्रित कर बड़ा हादसा टाल दिया।

जानकारी के मुताबिक, दो चैंबर वाला डीजल टैंकर लखनऊ से डुमरियागंज जा रहा था। इसी दौरान रामनगर तिराहे पर एक ट्राला उसे ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक के दौरान ट्राले के पिछले हिस्से ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया और डीजल बहने लगा।

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पहले टैंकर के क्षतिग्रस्त हिस्से में कपड़ा ठूंसकर रिसाव रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता न मिलने पर टैंकर को नवीन मंडी के पास ले जाकर उसका पिछला हिस्सा ऊपर उठाया गया, जिससे रिसाव बंद हो सका।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि आग लगने जैसी कोई दुर्घटना न हो। सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ी आपदा टल गई। पुलिस ने ट्राला चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर घायल

लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बाराबंकी-अमेठी सीमा के पास हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, अमेठी जनपद के थाना इन्हौना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी रामसेवक (53) अपने पुत्र दिलीप कुमार (27) के साथ मोटरसाइकिल से जमुनीपुर गांव में दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे मुर्गी दाना फैक्ट्री के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

परिजनों के मुताबिक, मौके पर यूपी-32 नंबर की एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली है, जिससे पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान में मदद मिल सकती है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-काकोरी शहीद स्थल पर भावुक पल : कक्षा तीन की छात्रा ने मुख्यमंत्री योगी को बांधी तिरंगा राखी, मिली चॉकलेट

संबंधित समाचार