काकोरी शहीद स्थल पर भावुक पल : कक्षा तीन की छात्रा ने मुख्यमंत्री योगी को बांधी तिरंगा राखी, मिली चॉकलेट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद, अमृत विचार :  काकोरी एक्शन शताब्दी समारोह के दौरान शुक्रवार को काकोरी शहीद स्थल पर एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। खुशहालगंज प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 3 की छात्राएं चिया और अश्वनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिरंगा राखी बांधी और मिठाई खिलाई।

दोनों बच्चियां मजदूर परिवार से आती हैं। पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और माताएं गृहिणी हैं। राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए मिठाई खाई और बदले में दोनों बेटियों को चॉकलेट भेंट की। बच्चियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।  इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

काकोरी एक्शन की शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान से अवगत कराना था। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि आज की पीढ़ी को इन वीरों के आदर्शों और त्याग से सीख लेनी चाहिए।  बच्चियों का कहना था कि वे सीएम को राखी बांधकर गर्व महसूस कर रही हैं। चिया ने कहा, “हमने तिरंगे वाली राखी बनाई थी ताकि हमारे देश का सम्मान हमेशा बना रहे।”

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों की गाथा हर घर तक पहुंचनी चाहिए।

कांग्रेस अजय राय

कांग्रेस की ‘जय हिन्द यात्रा’ 

 ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन कांड की 100वीं वर्षगांठ और अगस्त क्रांति के 83 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कांग्रेस ने ‘जय हिन्द यात्रा’ निकालकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया। यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया, जबकि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष रुद्र दमन सिंह चौहान बबलू के नेतृत्व में हरदोई रोड से काकोरी शहीद स्मारक तक निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। सभी प्रतिभागी गांधी टोपी पहने, हाथों में तिरंगा और देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। स्मारक पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व, शहीदों के बलिदान और उनके आदर्शों पर विचार साझा किए। इसके साथ ही स्मारक परिसर में वृक्षारोपण कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, श्याम किशोर शुक्ला, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, एमटी अंसारी, महीप सिंह, मोहम्मद हनीफ खान, शिव बहादुर सिंह, गोलू पाठक, प्रमोद सिंह, शरद मिश्रा, आसिफ मुस्तफा, शीबू खान, मनोज भार्गव, ओमप्रकाश सिंह, जमील अहमद अब्बासी, संतोष मौर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

 

यह भी पढ़ें:-"कल भाइयों की कलाई पर सजेगा प्यार का धागा, शहर में देर रात तक चली खरीदारी"

संबंधित समाचार