"कल भाइयों की कलाई पर सजेगा प्यार का धागा, शहर में देर रात तक चली खरीदारी"
बाराबंकी, अमृत विचार : रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को पूरे उल्लास और भाई-बहन के प्रेम के साथ मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास की राखी बांधेगीं। पर्व की पूर्व संध्या यानी शुक्रवार को शहर की बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी गई। बहनों ने जहां देर रात तक राखी और मिठाई की खरीदारी की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को खुश करने के लिए तोहफों की खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शहर के अयोध्या-लखनऊ हाईवे, डीएम आवास के सामने, पुलिस लाइन चौराहा, छाया चौराहा सहित प्रमुख मिठाई दुकानों पर काजू कतली, पिस्ता रोल, मिक्स मिठाइयों, कालाजाम और छेना जैसी मिठाइयों की खूब बिक्री हुई। वहीं राखियों की बात करें तो रेशमी धागों में मोती जड़ी राखियों के साथ-साथ चांदी की राखियों की भी जबरदस्त मांग रही। भाइयों ने बहनों को उपहार में देने के लिए सूट, कुर्ती, साड़ी, चॉकलेट बॉक्स, स्नैक्स गिफ्ट हैंपर्स आदि खरीदे। रक्षाबंधन पर जिला जेल प्रशासन ने भी खास तैयारियां की हैं।

जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से बहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अंदर टेंट लगाकर कुर्सियों की व्यवस्था की गई है ताकि बहनों को धूप में खड़ा न होना पड़े। मिठाई, जलपान और राखियों की व्यवस्था भी की गई है। कतार से बचाने के लिए सुनियोजित व्यवस्था की गई है, ताकि कोई परेशानी न हो। सतरिख क्षेत्र के शेखपुर निवासी राजू पंडित के मुताबिक इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे बजे तक रहेगा।
छात्राओं ने एसपी को बांधी राखी : कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।
यह भी पढ़ें:-"दहेज हत्या केस में बेवजह अपील, हाईकोर्ट का यूपी सरकार पर सख्त रुख: आरोपी को मिलेगा मुआवजा"
