Bareilly: अमर ज्योति के निदेशक-एजेंट पर धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगी के आरोपी अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड के निदेशक और पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत व कंपनी के एजेंट देवेंद्र के खिलाफ बारादरी थाने में धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिछले माह कटरा चांद खां निवासी नगर निगम की कर्मचारी विनीता मौर्य ने सूर्यकांत और उसके भाई शशिकांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूर्यकांत और शशिकांत पर पुलिस 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर ललिता देवी मंदिर निवासी राजेश्वरी गंगवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड का एजेंट देवेंद्र उनसे सितंबर 2024 में मिला था। उसने कंपनी की निवेश स्कीमों और उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। एजेंट के कहने पर उन्होंने कंपनी में निवेश शुरू कर दिया। एक जुलाई को वह कटरा चांद खां स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचीं तो पता लगा कि कंपनी के निदेशक रुपये लेकर भाग गए हैं। उन्होंने एजेंट से संपर्क किया तो वह भी नहीं मिला। उन्होंने निदेशक सूर्यकांत और एजेंट देवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
300 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा आ चुका सामने
कंपनी निदेशक सूर्यकांत और शशिकांत के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों में जांच के दौरान अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है। दोनों भाइयों ने दो हजार से ज्यादा लोगों से निवेश कराया। एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) और आरडी (रि-करिंग डिपॉजिट) जैसी योजनाओं में लाभ का लालच देकर आम लोगों से रकम वसूली और दो माह पहले कंपनी का दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी-छिपे कटरा चांद खां स्थित अपनी कोठी भी बेंच दी। दोनों भाइयों और कंपनी के आठ एजेंटों के खिलाफ बदायूं में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
मजदूर से लेकर सरकारी कर्मचारी को बनाया निशाना
सूर्यकांत और शशिकांत अमर ज्योति लिमिटेड, अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड, अमर ज्योति हायर परचेज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम की कंपनियों में एजेंटों और अपने सहयोगियों से लोगों के रुपये निवेश कराते थे। दोनों भाइयों ने दिहाड़ी पर कमाई कर गुजारा कर रहे ठेला-खोमचा वालों से लेकर व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों को भी ठगी का शिकार बनाया। नगर निगम की कर्मचारी विनीता से 1.50 लाख रुपये निवेश कराए थे। कटरा चांद खां के ही सब्जी विक्रेता भगवानदास का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये की एफडी कराई थी। कई और ठेला-खोमचा वालों ने भी अपनी पसीने की कमाई निवेश की है।
गैंगस्टर लगाकर जब्त की जाएगी संपत्ति
सूर्यकांत, शशिकांत और उनके गुर्गों पर बदायूं कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए थे। बदायूं एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। अब मामले में बरेली पुलिस की एंट्री हो गई है। डीआईजी बरेली रेंज अजय कुमार साहनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वालों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। बरेली पुलिस दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट खोलेगी तो बदायूं पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करेगी।
