रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: 6 जोन के 19 पार्किंग स्थल, 4 प्रमुख बाजारों में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार देर रात को एडवाइजरी जारी की। लोगों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कतें न आएं इसके लिए छह जोन में 19 पार्किंग स्थल तय किये गये हैं। जहां लोगों से वाहन खड़े करने अपील की गई है। वहीं राजधानी के चार प्रमुख स्थान अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज और गांधी आश्रम रोड जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

यहां रहेगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था 

- चारबाग जाने के लिए अलीगंज, सर्वोदयनगर, समतामूलक, 1090 चौराहा, लालबत्ती, करियप्पा मार्ग, कैंट रोड का प्रयोग करें।
- अमीनाबाद जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का प्रयोग करें।
- हजरतगंज जाने के लिए सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक होते हुए जा सकेंगे।


यहां है पार्किंग के इंतजाम
 
हजरतगंज जोन

- क्लार्क्स अवध होटल के सामने (हजरतगंज मुख्य बाजार)
- संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
- महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड)
- विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग

चौक/अमीनाबाद जोन

- अमीनाबाद गांधी आश्रम पार्किंग
- गुलाला घाट पार्किंग (चौक के पास)
- टीला वाली मस्जिद के पास पार्किंग
- राम आसरे पार्क के पास ओपन ग्राउंड पार्किंग

चारबाग/आलमबाग जोन

- चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग (नगर निगम के अंतर्गत)
- आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड पार्किंग
- रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)

अलीगंज क्षेत्र

- कपूरथला पार्किंग (निकट कपूरथला चौराहा)
- समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग
- भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग (इंदिरा नगर)

गोमतीनगर क्षेत्र

- गोमतीनगर विस्तार ओपन पार्किंग (जनेश्वर मिश्र पार्क के पास)
- फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
- रेलनगर पार्किंग, गोमती नगर स्टेशन के पास

विशेष मल्टीलेवल पार्किंग

- कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के निकट)
- अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)

सुरक्षा का विशेष इंतजाम

डीसीपी यातायात के मुताबिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात किया गया है। महिला सुरक्षा को देखते हुए पिंक पेट्रोल, महिला पुलिसकर्मियों का दस्ता सक्रिय रहेगा। इमरजेंसी सेवाएं एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के लिए तत्काल रास्ता देने की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों और निर्देशों का पालन करें, सड़क पर वाहन धीमी गति से चलाएं और धैर्य बनाए रखें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं । पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें तथा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़े : देशभर में रक्षाबंधन का हर्षोउल्लास, प्रदेश वासियों को सीएम योगी ने दी बधाई

 

संबंधित समाचार