NBCC का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये पर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि बेहतर आय के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 135.03 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.19 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,465.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,196.20 करोड़ रुपये थी। 

एनबीसीसी लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट व्यवसायों में सक्रिय है। कंपनी ने 2024-25 के दौरान 557.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 12,272.99 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की थी। 

संबंधित समाचार