बहराइच : गड्ढे में मिला होमगार्ड जवान का शव, इलाके में सनसनी
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक होमगार्ड जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुनील वर्मा (50) के रूप में हुई है, जो इसी गांव के निवासी थे और मोतीपुर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे।
पुलिस के अनुसार, सुनील वर्मा शुक्रवार को सुजौली थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर गए थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले, तो उन्होंने गांव के बाहर एक गड्ढे में उनका शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों और मोतीपुर पुलिस को दी।
मृतक के साथी होमगार्ड ओंकार नाथ वर्मा ने बताया कि सुनील कुमार वर्मा की ड्यूटी सुजौली थाने में लगी थी। वह शुक्रवार शाम लगभग 6:21 बजे थाने से घर के लिए निकले थे। वह बस से आते-जाते थे और सत्या भठ्ठा के पास बस स्टॉप पर उतरते थे, जहां से उनके घर की दूरी लगभग 200 मीटर है।
शव को देखने से पता चलता है कि उनके सिर में चोट लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुनील वर्मा की मौत कैसे हुई। पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों ही कोणों से मामले की जांच कर रही है।
