लखीमपुर खीरी: बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े महिला के कान से कुंडल लूटकर फरार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार शाम महिला के कुंडल लूटकर भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना मैगलगंज के गांव कल्लूआ मोती निवासी अनीता देवी अपने रिश्तेदारी से मोहल्ला संजय नगर आ रही थी। शाम करीब छह बजे लखीमपुर लौट रही थीं।
वह बस से उतरकर अपने बच्चे के साथ पैदल घर जा रही थीं। जैसे ही वह गली में अपने मकान के पास पहुंचीं, पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए। पीछे बैठा युवक अचानक झपट्टा मारकर उनके कान से सोने के दोनों कुंडल नोच ले गया। महिला दर्द से कराह उठीं, लेकिन बदमाश बेहजम रोड की तरफ फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा युवक बिना हेलमेट के था। शोर सुनकर लोग जुटे, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
