Police Encounter: अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार
चोरों के पास से पचास लाख रुपए कीमत के आभूषण और चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद
ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। करीब दस दिन पहले नगर के अलीगंज मुहल्ले में रहने वाले एनटीपीसी के ठेकेदार सहदेव ठाकुर के यहां हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उनकी चोरी हुई रिवॉल्वर भी बरामद हो गई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो चोरों को पकड़ा है, जिसमें एक के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की यह मुठभेड़ शनिवार की मध्य रात्रि क्षेत्र के एनटीपीसी के पास शारदा नगर के किनारे हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब चोरों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और दो चोरों को दबोच लिया। जिसमें एक चोर के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया है। पकड़े गए दोनों चोर रोहित सरोज उर्फ गोविंद उर्फ बौड़म निवासी गांव गुरौली का पुरवा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ और मोनू सरोज निवासी गांव गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ है। जिसमें रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी है।
इनके पास से करीब पचास लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। यह आभूषण और रिवॉल्वर बीती 31 जुलाई को नगर क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला निवासी एनटीपीसी के ठेकेदार सहदेव ठाकुर के यहां दरवाजा तोड़कर चोरी हुए थे। घटना के समय परिवार लखनऊ गया हुआ था, तभी सुनसान घर को चोरों ने निशाना बनाया था। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाली एक कार और देशी तमंचा तथा कारतूस भी बरामद की गई।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details
