अयोध्या: नहीं कर सके बेटी का कन्यादान, कोरोना से अधिशासी अभियंता की मौत
अयोध्या। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अयोध्या मंदिर में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात रविंद्र गुप्ता की वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनको राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के …
अयोध्या। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अयोध्या मंदिर में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात रविंद्र गुप्ता की वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनको राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। वह अपनी पुत्री की शादी के लिए विभाग से छुट्टी लेकर नोएडा गए थे।
इसी 11 दिसंबर को उनको अपनी पुत्री का कन्यादान करना था लेकिन कन्यादान के पूर्व ही कोरोना से उनकी मृत्यु हो गई। परिवार में जहां वैवाहिक समारोह को लेकर खुशी और जश्न का माहौल था। कोरोना के कहर ने खुशियों भरे माहौल को गम में बदल दिया। बिजली विभाग के मंडलीय अधिशासी अभियंता की मौत की खबर के बाद महकमे में शोक की लहर फैल गई। अधिशासी अभियंता के निधन पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक जताया है।
