रामपुर : सैफनी में सिपाही के घर छह लाख की चोरी, रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
सैफनी, अमृत विचार। नगर के बड़ी मस्जिद मोहल्ले में शनिवार रात अज्ञात चोर सिपाही के घर को निशाना बनाकर खिड़की के सहारे दो मंजिला मकान के कमरे में घुस गए। चोर मौका पाकर नगदी और जेवरात समेत करीब छह लाख रुपए के माल को समेट कर फरार हो गए। आँख खुली तो बिखरे पड़ा समान देखकर चोरी का पता लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर के बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद इदरीश पुत्र शकूर यूपी पुलिस में सिपाही हैं। इन दिनों वह अमरोहा जिले में तैनात हैं। शनिवार को भी वह अपने कार्यस्थल पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि घर पर उनके परिजन दुमजले पर बरामदे में सोए हुए थे। करीब एक बजे के बाद अज्ञात चोर कमरे के पीछे से खिड़की खोलकर कमरे में घुस गए। अलमारी में रखे साढ़े चार तोले सोने व 350 ग्राम चांदी के कीमती आभूषण, दो लाख 80 हजार रुपये की नगदी सहित करीब छह लाख रुपए के माल को समेट कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि रात को पौने दो बजे के समय जब उनके बेटे की आंख खुली तो अलमारी खुली हुई थी और कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद घर में चोरी होने का पता लगा, जिससे उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गृह स्वामी सिपाही मोहम्मद इदरीश ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में विवेचना की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।
जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस उनको रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले दिनों भी चोर सैफनी में एक घर को निशाना बनाकर नकदी और जेवर ले गए थे। अब चोरों ने पुलिस के घर को ही निशाना बना लिया। इससे लगता है कि पुलिस रात को गश्त नहीं कर रही है।
