कानपुर: एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा, मंत्री नितिन गडकरी से सांसद रमेश अवस्थी ने की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने रविवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कानपुर नगर के चौमुखी विकास, विशेष रूप से यातायात जाम की समस्या एवं बुनियादी ढांचे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सांसद रमेश अवस्थी ने गडकरी से कहा कि जीटी रोड गोल चौराहा से रामादेवी तक लगभग 11 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है और प्रदेश सरकार द्वारा इसे केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

रमेश अवस्थी  ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा और इसका शिलान्यास भी इसी वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर की यातायात समस्या समाधान हेतु केंद्र सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता में रखेगी।

वहीं, दूसरी ओर सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि मरियमपुर चौराहा से सचान चौराहा तक एलिवेटेड ट्रैक के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है।

मरियमपुर से फजलगंज होते हुए सचान चौराहा और बर्रा तक एलिवेटेड ट्रैक बनने से कानपुर नगर के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे लाखों की आबादी को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से स्थायी निजात मिलेगी और शहर के विकास की गति तेज होगी। सांसद ने कहा कि यह एलिवेटेड ट्रैक परियोजना न केवल यातायात जाम से मुक्ति दिलाएगी बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी, जिससे कानपुर का चौमुखी विकास सुनिश्चित होगा।

संबंधित समाचार