HBTU में अब विदेश छात्र भी करेंगे पढ़ाई, घाना के एक छात्र व यूएई की दो छात्राओं ने लिया प्रवेश
कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में इस बार तीन विदेशी विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। इनमें एक छात्र व दो छात्राएं हैं। यह विद्यार्थी घाना व यूएई के हैं। तीनों विद्यार्थियों में दो छात्राएं यूएई व एक छात्र घाना का है। संस्थान में घाना का छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग व यूएई की छात्राओं में एक इलेक्ट्रिकल व दूसरी छात्रा कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगी।
एचबीटीयू के डीन, इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर प्रो संजीव कुमार ने बताया कि विदेशी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लिया है। इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं, अनुशासनात्मक वातावरण एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाली शिक्षण पद्धति को ध्यान में रखते हुए प्रवेश लिए है।
उधर प्रो संजीव ने यह भी बताया की विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) और INTI इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (मलेशिया) जैसे प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू (सहमतिपत्र) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौता ज्ञापनों के तहत छात्रों एवं शिक्षकों के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, इंटर्नशिप एवं वैश्विक अकादमिक अभिसरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
अब एचबीटीयू के छात्र-छात्राएं इन विदेशी विश्वविद्यालयों में जाकर अध्ययन कर सकेंगे और विदेशी विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक एचबीटीयू में आकर यहां की आधुनिक तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। यह कदम विश्वविद्यालय को भी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों के समकक्ष लाएगा।
विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए समर्पित सुविधाएं, मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक समावेशन के लिए विशेष प्रयास किए हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्र न केवल तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनें बल्कि भारत की संस्कृति, मूल्य और विविधता से भी परिचित हों।
