राहुल गांधी से हलफनामा मांगे जाने पर अखिलेश यादव का पलटवार: पहले पुराने एफिडेविट्स का जवाब दे चुनाव आयोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया है। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा मांगा है। इस पर अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आयोग को पहले उन शपथपत्रों का जवाब देना चाहिए, जो पहले दाखिल किए गए थे। अखिलेश ने सवाल उठाया कि 18 हजार वोट कटने के मामले में आयोग ने क्या कदम उठाए?

फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि चुनावी मुद्दों के समाधान के लिए न केवल फास्ट ट्रैक कोर्ट, बल्कि 'फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट' की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समयबद्ध कार्रवाई ही लोकतंत्र को बचा सकती है। उन्होंने आयोग से पूछा कि क्या उनके पास कोई सिटीजन चार्टर नहीं है, जो जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करे। अखिलेश ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी बात को और मजबूती दी।

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले 10 अगस्त को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में खुद मुख्यमंत्री बूथ लूटने में शामिल थे। मीरापुर और कुंदरकी में कमिश्नर, डीएम और एसएसपी अपनी 'फौज' लेकर वोट बढ़वाने में जुटे थे। उन्होंने यह भी कहा कि एक एसएसपी ने मतदाताओं को घर से बाहर न निकलने की धमकी दी और महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी गई।

फर्जी वोटिंग का आरोप

अखिलेश ने बीजेपी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी को जीत के लिए वोट कम पड़ गए, तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। सपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अखिलेश ने आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह 'कछुआ गति' से काम कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा मानसून सत्र खत्म होने तक रास्ते बंद... लखनऊ में इन मार्गों पर लागू ट्रैफिक डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति