बिजनौर: बेटे की हत्या में मां गिरफ्तार, बोली- करता था अश्लील हरकतें
नजीबाबाद, अमृत विचार: नजीबाबाद तहसील के गांव श्यामीवाला वाले में युवक की हत्या उसकी मां ने की थी। युवक आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। मां ने अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है।
नजीबाबाद तहसील के ग्राम श्याम वाला में दो दिन पहले अशोक कुमार (32) की सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मंडावली थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सचिन मलिक, सर्विलांस प्रभारी योगेश कुमार व उपनिरीक्षक संजय यादव की गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मां ने बताया कि उसका पुत्र शराब पीने का आदी था। वह परिवार में आए दिन मारपीट करता था। मां ने यह भी इल्जाम लगाया कि पुत्र ने उसके साथ कई बार अश्लील हरकत की। लोक लज्जा के डर से वह चुप रही। आखिर परेशान होकर पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया।
