सीट एक... आवेदन 105 अटकी आयुष डॉक्टरों की भर्ती, अब बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरकारी अस्पतालों नौ महीने से फंसी आयुष डॉक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी ने भर्ती के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग साक्षात्कार की तारीख तय करेगा।

जिले के सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। इन यूनिटों में आयुष के डॉक्टरों की कमी है। एनएचएम ने पिछले वर्ष दिसंबर में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का फैसला लिया था। डॉक्टरों से आवेदन मांगे गए थे। 21 पदों के सापेक्ष सीएमओ कार्यालय करीब 2200 डॉक्टराें ने फार्म जमा किए थे। एक पद के सापेक्ष लगभग 105 डॉक्टरों ने आवेदन किया है।

आवेदन अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग नौ माह बाद भी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर पाया था, जबकि पड़ोसी जिलों में आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी. ने चार सदस्यीय कमेटी बना दी है। इस कमेटी में सीडीओ, सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य कोषाधिकारी को रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में साक्षात्कार की तारीख तय की जाएगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि आयुर्वेद डॉक्टरों के साक्षात्कार की तारीख इसी माह तय हो जाएगी। सितंबर तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर पार्षद पति को कहा चोर... तो हुए आगबबूला, दर्ज कराई रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार