Lucknow News: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई परिषद के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुर्गेश कुमार सिंह की तहरीर पर की। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।

विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व हाईकोर्ट के अधिवक्ता दुर्गेश सिंह के मुताबिक बालेंद्र द्विवेदी नाम के व्यक्ति ने फेक फेसबुक अकाउंट बना रखा है। प्रोफाइल में खुद को परिषद का संगठन मंत्री लिखा है। वह फेसबुक अकाउंट से विश्व हिंदू परिषद व उसके पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। साथ ही संगठन को बदनाम करने के लिए प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहा है। इसके अलावा पदाधिकारियों को लगातार धमकी दे रहा है। कई पदाधिकारियों को कॉल कर धमकी दी। जिसकी रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। दुर्गेश ने फर्जी अकाउंट के कारण अनहोनी की आशंका जाहिर की है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः विद्यालय विलय के विरोध में सपा का विधान परिषद सदन से बर्हिगमन, निजी और सरकारी स्कूलों में प्रवेश की आयु को एक करने की मांग

संबंधित समाचार