UP T-20 League : लखनऊ फॉल्कंस की टीम तैयार, चुने गए आठ नए खिलाड़ियों की सूची जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाने को तैयार लखनऊ फॉल्कंस की टीम अब पूरी तरह तैयार है। सोमवार को टीम प्रबंधन ने चयन ट्रायल के जरिए चुने गए आठ नए खिलाड़ियों की सूची जारी की। इन खिलाड़ियों को ट्रायल के बाद प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 अगस्त से शुरू होने वाली लीग के लिए लखनऊ फॉल्कंस का ट्रेनिंग कैंप भी जोर-शोर से जारी है। टीम प्रबंधन ने बताया कि दो खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा। चयनित किए गए

आठ खिलाड़ियों में लखनऊ के अंश यादव, सत्यम पांडेय और अली जफर मोहसिन का नाम शामिल है। इनके अलावा मुरादाबाद से आर्यन चौधरी, आगरा से अक्षत पांडेय, बुलंदशहर से करन चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से अभय प्रताप और बरेली से मोहम्मद सिबली का चयन किया गया है। वहीं, लखनऊ के विजेंद्र कुमार पटेल और तनय त्रिपाठी को अतिरिक्त (स्टैंडबाय) खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है। 

लखनऊ फॉल्कंस टीम के मालिक उदय सिन्हा ने कहा कि टीम को पूरी रणनीति और संतुलन के साथ तैयार किया गया है। हमारे कप्तान भुवनेश्वर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और अंतिम एकादश का चुनाव समझदारी से करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी इस समय इकाना स्टेडियम में चल रहे कैंप में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
इनसेट

14 अगस्त से लखनऊ में जुटेंगी टीमें

यूपीसीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त से यूपी टी-20 लीग की सभी टीमें लखनऊ पहुंचना शुरू करेंगी। 14, 15 और 16 अगस्त को इकाना स्टेडियम और बी ग्राउंड पर सभी टीमों के अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें लखनऊ फॉल्कंस मेजबान के साथ गतविजेता मेरठ मावरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स उपविजेता,नोएडा किंग्स, काशी रुद्रास, गोरखपुर लॉयंस की टीमें दमखम दिखाने को उतरेंगी। लीग का उद्घाटन मुकाबला 17 अगस्त को मेरठ मावरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़े : लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आकाशदीप, नई कार खरीद कर बोले- सपना सच हुआ

संबंधित समाचार