लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आकाशदीप, नई कार खरीद कर बोले- सपना सच हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह रक्षाबंधन पर बहनों से राखी बंधवाने लखनऊ के सरस्वतीपुरम आवास पहुंचे। उन्होंने कैंसर पीड़ित बहन अखंड ज्योति सिंह और दो अन्य बहनों से राखी बंधवाई। त्योहार को खास बनाने के लिए आकाशदीप ने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सपना सच हुआ, चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मेरे लिए मायने रखता है। 

इस पोस्ट में उनकी तीनों बहनें और मां नजर आ रही हैं। आकाशदीप और उनकी बहनों ने लगभग एक ही रंग के कपड़े पहने थे, जिससे पारिवारिक जुड़ाव और भावनात्मक रिश्ता स्पष्ट झलकता है। मीडिया से बातचीत में आकाशदीप ने कहा कि कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली ने मेरे करियर में हमेशा मार्गदर्शन किया है। कठिन समय में ये मेरे लिए प्रेरणा स्रोत बने। किसी भी खिलाड़ी के लिए कोच और कप्तान का भरोसा बहुत मायने रखता है। 

गंभीर की सलाह मेरे लिए हमेशा काम आती है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप ने खास तौर पर एजबेस्टन टेस्ट का जिक्र किया, जहां उन्होंने 10 विकेट झटके थे। उन्होंने कहा कि विदेशी पिचों पर आपका प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाता है। एजबेस्टन टेस्ट के बाद गंभीर सर ने कहा था कि इसमें निरंतरता बनाए रखनी है। मुझे लगता है कि कोच और कप्तान के भरोसे से मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा पा रहा हूं।

ये भी पढ़े : इकाना स्टेडियम में लखनऊ फॉल्कंस ने किया अभ्यास, कप्तान भुवी ने गेंदबाजी में आजमाये हाथ

संबंधित समाचार