इकाना स्टेडियम में लखनऊ फॉल्कंस ने किया अभ्यास, कप्तान भुवी ने गेंदबाजी में आजमाये हाथ
अमृत विचार, लखनऊ: इकाना स्टेडियम में चल रहे शिविर में रविवार को लखनऊ फॉल्कंस की टीम ने पसीना बहाया। बारिश के थमने के बाद टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक नेट्स पर अभ्यास किया। कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने फुल रनअप के साथ दो ओवर फेंके। उनकी सधी हुई लाइन और स्विंग गेंदों के सामने बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया।
प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी। कप्तान भुवनेश्वर और कोचिंग स्टाफ के बीच रणनीति को लेकर चर्चा भी होती रही। विप्रज निगम ने भी नेट पर लंबे छक्के जड़े। प्रियम गर्ग ने तेज शॉट्स के जरिए अपनी लय दिखाई। कृतज्ञ कुमार सिंह, आराध्य यादव, और अभिनंदन सिंह ने अभ्यास किया।
ये भी पढ़े : जिला फुटबॉल लीग : सुपर लीग मुकाबले में टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व को दी शिकस्त, शानदार प्रदर्शन से एकतरफा मुकाबला
