Busan International बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में UP के बौद्ध सर्किट की बढ़ी पहचान, आध्यात्मिक पर्यटन समेत बुद्धा राइस रहा आकर्षण का केंद्र 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: दक्षिण कोरिया में 07 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में उप्र. पर्यटन ने अपने समृद्ध बौद्ध विरासत की झलक प्रस्तुत की। यूपी पर्यटन के पवेलियन ने आगंतुकों को भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों और बौद्ध सर्किट की विशेषताओं से अवगत कराया, जिससे प्रदेश की आध्यात्मिक पर्यटन की पहचान और गहरी हुई।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो के दौरान एशियाई देशों के बौद्ध भिक्षु, पर्यटन उद्योग प्रतिनिधि और टूर-ट्रैवल ऑपरेटर एक मंच पर जुटे। शांति, संस्कृति और ज्ञान की यात्रा का आमंत्रण देता यह मंडप ‘बुद्धा राइस’ सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहा।

ये भी पढ़े : Sarnath Pillar: सारनाथ को मिलेगी वैश्विक पहचान, UNESCO के धरोहर स्थलों में होगा शामिल

 

संबंधित समाचार