जोरदार बारिश से शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव, नाले उफनाए, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में सोमवार को दिन भर हुई जोरदार बारिश से नाले उफना गए। इससे सड़कों से लेकर मोहल्लों तक में जलभराव हो गया।

Untitled design (19)

इकाना स्टेडियम के पास अंडरपास पर कार में पानी भर गया।

 

छत्ते वाला पुल के नीचे अंडरपास में पानी भर जाने से कई वाहन पानी चले जाने से बंद हो गए।

Untitled design (21)

लोग धक्का लगाकर वाहन ले जाते दिखे। ताज होटल के पास अंबेडकर चौराहा, दयाल पैराडाइज और चिनहट में मटियारी रोड के पास जलभराव से लोग परेशान हुए।

Untitled design (20)

इसके अलावा सिविल अस्पताल के पास और मीराबाई मार्ग पर जीएसटी कार्यालय के सामने भी जलभराव हुआ। इसके अलावा पुराने लखनऊ के निचले इलाकों में भी जलभराव हुआ।

Untitled design (1)

अमीनाबाद के गंगा प्रसाद रोड मौलवीगंज में जलभराव हुआ। तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज के खजुआ में अमरनाथ अपार्टमेंट के सामने मंदिर की दीवार गिर गई। सीतापुर रोड पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बंद रहा।

Untitled design (22)

नगर निगम के कंट्रोल रूम में दिन भर जलभराव की शिकायतें आती रहीं। नगर निगम की टीमें फील्ड पर सक्रिय रहीं। कई जगह पम्प लगाकर जलनिकासी कराई गई।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी कर रहे बाढ़ प्रभावित इलाकों की मॉनीटरिंग, 37 जिलों में 6.95 लाख से अधिक पीड़ितों तक पहुंची मदद

संबंधित समाचार