मुख्यमंत्री योगी कर रहे बाढ़ प्रभावित इलाकों की मॉनीटरिंग, 37 जिलों में 6.95 लाख से अधिक पीड़ितों तक पहुंची मदद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश के 37 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। लगातार राहत कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 6.95 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाई गई है। मंत्रियों और विधायकों के सदन में आने से अफसरों ने बाढ़ राहत की कमान संभाली है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के की जिलों, पश्चिमी तराई और दक्षिणी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 37 जिलों अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, कासगंज, हरदोई, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, भदोही, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, गोरखपुर, गोंडा, बिजनौर, बदायूं, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, संतकबीर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर में हालात और खराब रहे। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले तीन चार दिन मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 37 जिलों की 95 तहसीलें के 1,929 गांव में बाढ़ से 6,95,362 लोग प्रभावित हैं, जिन्हें राहत सहायता प्रदान की गई है। वहीं, बाढ़ की वजह से 84,777 मवेशियों को सुरक्षा स्थान पर शिफ्ट किया गया है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 574 लोगों के मकानों को क्षति पहुंची है, जिनमें से 472 लोगों को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। 

प्रदेश में 65,202 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल बाढ़ की चपेट में आया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में 2,622 नावों और मोटरबोट्स की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इन इलाकों में अब तक 86,455 खाद्यान्न पैकेट और 8,58,573 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

1500 से अधिक बाढ़ चौकियों से हो रही निगरानी

अब तक मवेशियों के लिए 12,382 कुंतल भूसा वितरित जा चुका है। इसके अलावा 6,20,704 क्लोरीन टेबलेट और 2,35,117 ओआरएस पैकेट भी वितरित किए जा चुके हैं ताकि जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 453 बाढ़ शरणालय सक्रिय हैं, जहां 65,844 लोग अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। इन सभी का 1,193 मेडिकल टीमों द्वारा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। इसके साथ ही 1,594 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जो प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर निगरानी रख रही हैं।

ये भी पढ़े : Kajari Teej 2025: कजरी तीज का व्रत आज...निर्जला व्रत का इस मुहूर्त पर करे पूजा, व्रत का पाठ

संबंधित समाचार