Basti Murder: चरित्र पर था शक! लव मैरिज के 10 दिन बाद हेड कॉन्स्टेबल ने चाकू से गोदकर नई-नवेली पत्नी को मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में हेड कान्स्टेबल गामा निषाद ने सोमवार की देर रात्रि को अपनी नई नवेली पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सिपाही ने अभी 10 दिन पहले ही मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पकरीचंदा दूबे गांव निवासी माया निषाद से गायत्री मंदिर में शादी की थी।   

जानकारी के मुताबिक, गामा निषाद, जो बस्ती जिले में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, ने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी। दोनों की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया।

11 अगस्त की रात को जेल गेट चौकी के पास स्थित किराए के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मंगलवार को बताया कि डीसीआरबी में तैनात कान्स्टेबल गामा निषाद ने कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला कारागार के मेन गेट (जेल चौकी) के समीप अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने के बाद देर रात्रि को सब्जी वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दोनों लोगों ने प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

यह भी पढ़ें:-सिर्फ एक सीट की बात नहीं है: ‘वोट चोरी’ के आरोपों को दोहराते बोले राहुल गांधी- अभी पिक्चर बाकी है...

संबंधित समाचार