झांसी : फेसबुक पर बदला नाम, दोस्ती के बाद शादी का दबाव, लव जिहाद के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

झांसी, अमृत विचार : जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि युवक ने फर्जी नाम से फेसबुक पर दोस्ती की, फिर शादी का दबाव बनाने लगा और मना करने पर निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

मऊरानीपुर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की फेसबुक पर दोस्ती एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम समीर आर्य बताया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और मुलाकातें होने लगीं। बाद में पता चला कि उसका असली नाम अफराज अली है और वह धर्म विशेष से है।

धमकी देकर दो लाख रुपये ऐंठे : पीड़िता की मां के मुताबिक, जब बेटी ने उससे दूरी बनाई तो आरोपी बौखला गया। उसने शादी का दबाव बनाया और इंकार करने पर निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमका कर पीड़िता से दो लाख रुपये भी ले लिए।

पहले भी हो चुकी है शिकायत : परिवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन परिजनों के माफीनामे और आश्वासन पर समझौता कर लिया गया था। करीब डेढ़ साल तक मामला शांत रहा, लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी फिर से परेशान करने लगा और घर आकर अगवा करने की धमकी भी दी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर : सीओ मऊरानीपुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-  घर लौटने से पहले आया मौत का बुलावा, पीआरवी में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

संबंधित समाचार