घर लौटने से पहले आया मौत का बुलावा, पीआरवी में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही दीपक कुमार की इलाज के दौरान मौत, भाई ने बताया- शादी की तैयारी चल रही थी
लखनऊ, अमृत विचार : यूपी पुलिस के डायल-112(पीआरवी) में तैनात सिपाही दीपक कुमार (36) की सोमवार सुबह अचानक सीने में दर्द उठने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक रक्षाबंधन के बाद घर जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना माल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आगरा जनपद के ईदगाह बस स्टैंड निवासी दीपक कुमार रहीमाबाद थाने के डायल-112 पर तैनात थे। वह माल कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गली में किराए के मकान पर रहते थे। सोमवार सुबह अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। वह अपनी मोटरसाइकिल से सीएचसी माल पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने के महज 10 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के भाई राहुल ने बताया कि पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी दीपक के कंधों पर थी। उन्होंने शादी नहीं की थी और रक्षाबंधन के बाद घर आकर लड़की देखने की योजना थी, लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद, सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे और डायल-112 इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर : बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, गांव में मातम
