बदायूं: बेसुध मिला ससुराल गया युवक, इलाज के दौरान हुई मौत...जहर देकर मारने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उसहैत, अमृत विचार। ससुराल गया युवक गांव की पुलिया के पास बेसुध मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव टिकरी निवासी राजू (26) की उसावां थाना क्षेत्र के गांव अंदनपुर में ससुराल है। सोमवार को वह अपनी ससुराल गए थे लेकिन वह गांव के बाहर पुलिया के पास बेहोश मिले। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। युवक के भाई राजपाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने ससुरालीजनों पर खाने में जहर मिलाकर मारने का आरोप लगाया। 

कहा कि राजू का अक्सर उसकी पत्नी सविता से विवाद होता रहता था। पुलिस ने दोनों के बीच कई बार समझौता कराया था। विवाद के चलते पत्नी छह महीने से मायके में रह रही थी। राजू उसे वापस लेने के लिए गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार