पीलीभीत: पेड़ से कार की टक्कर में दादी और नवजात पौत्र की मौत, दंपति गंभीर घायल
बीसलपुर, अमृत विचार। वाहनों की तेज रफ्तार ने दो और जान ले ली। पत्नी की डिलीवरी के बाद उसे घर लेकर आ रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दादी और नवजात की मौत हो गई जबकि दंपति को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते मौके पर भीड़ लगी रही।
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम बसारा निवासी रोमी मिश्रा (25) पत्नी शिवम मिश्रा को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वालों ने बीते दिनों बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर उसको एक पुत्र का जन्म हुआ। मंगलवार दोपहर को अस्पताल से प्रसूता को डिस्चार्ज किए जाने के बाद परिवार वाले कार से घर लेकर आ रहे थे। कार शिवम मिश्रा (28) पुत्र पंकज मिश्रा चला रहे थे। इसके अलावा उनकी पत्नी रोमी मिश्रा और 50 वर्षीय मां रेखा मिश्रा और नवजात शिशु भी सवार थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बीसलपुर-बरेली मार्ग पर महादेवा तिराहा के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
जिसके बाद चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। बीसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। चूंकि सीएचसी की दूरी अधिक थी। ऐसे में बरेली जनपद की सीमा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में घायलों को आनन-फानन में भिजवाया गया।
वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने नवजात शिशु और उसकी दादी रेखा मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दंपति शिवम मिश्रा और उनकी पत्नी रोमी मिश्रा को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया है। हादसे की सूचना पुलिस ने परिवार के दी। कार की क्षतिग्रस्त स्थिति को देख हर कोई हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाते रहे।
