बाराबंकी : निंदूरा ब्लॉक के चौकीदार का बेटा आग में जिंदा जला, संदिग्ध हालात में मौत
नशे का लती था मृतक, परिजनों ने जताई सिगरेट से आग लगने की आशंका
बाराबंकी, अमृत विचार : निंदूरा ब्लॉक परिसर में तैनात चौकीदार के सरकारी आवास पर सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। चौकीदार का जवान बेटा संदिग्ध हालात में आग की लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुआ हादसा : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव निंदूरा ब्लॉक में चौकीदार हैं और ब्लॉक परिसर के आवास में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात परिवार के बाकी सदस्य बाहर थे, घर पर सिर्फ उनका बेटा प्रशांत श्रीवास्तव (युवा) मौजूद था। करीब रात आठ बजे आवास में अचानक आग लग गई। जलते हुए प्रशांत कमरे से बाहर भागा और नीम के पेड़ के पास गिर पड़ा। मौके पर मौजूद कैंटीन संचालक राकेश कुमार उसकी चीख सुनकर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई।
नशे की वजह से हुई आशंका : परिजनों ने बताया कि प्रशांत शराब का गंभीर लती था और हादसे से पहले उसने अधिक शराब पी रखी थी। आशंका है कि कपड़ों पर शराब गिर गई होगी और सिगरेट पीते समय आग लग गई। हादसे में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से बुजुर्ग पिता और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। शहर कोतवाल आरके राणा ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज, कलमबंद हड़ताल और धरना आज से
