एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज, कलमबंद हड़ताल और धरना आज से

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : वरिष्ठ अधिवक्ता और एसडीएम कार्तिकेय सिंह के बीच हुए विवाद के बाद अधिवक्ताओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद मंगलवार को बार सभागार में हुई आमसभा में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया।

बुधवार से पूर्ण बहिष्कार : बार संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि बुधवार से अधिवक्ता कलमबंद, चैम्बर बंद और उपनिबंधक कार्यालय का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता, स्टांप विक्रेता या पक्षकार बैनामा अथवा किसी भी विलेख का पंजीकरण नहीं कराएगा।

एसडीएम के स्थानांतरण तक आंदोलन जारी : अधिवक्ताओं की मांग है कि एसडीएम कार्तिकेय सिंह का स्थानांतरण किया जाए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। कुछ ने केवल एसडीएम न्यायालय पर हड़ताल की बात रखी, जबकि कई अधिवक्ताओं ने आंदोलन को और उग्र करने का समर्थन किया।

धरना प्रदर्शन का एलान : बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को एसडीएम न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन होगा। इसमें सभी अधिवक्ता अपने चैम्बर बंद रखकर शामिल होंगे। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर मौजूद रहे : महामंत्री रामलाल वर्मा, राजीव नयन तिवारी, प्रदीप कुमार निगम, श्रवण कुमार वर्मा, इंद्रेश शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, रामऔतार गौतम, शिव प्रताप सिंह, बब्बू दीक्षित, गणेश शंकर मिश्रा, वीरेशचंद्र वर्मा, अलीउद्दीन शेख, अनीक अहमद सिद्दीकी, प्रवीण पटेल, प्रभात वर्मा, ज्ञानू सिंह गौतम, नितिन मुकेश, राज रावत समेत कई अधिवक्ता।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में दर्जनभर नई आवासीय योजनाएं जल्द, रिंग रोड के पास मिलेगा सपनों का आशियाना

संबंधित समाचार