आवारा कुत्तों का आतंक, कुशीनगर में महिला को नोच-नोच मार डाला
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दुखद घटना में आवारा कुत्तों के झुंड ने कथित तौर पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को नोचकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात को हाटा थाना क्षेत्र के अर्जुन डुमरी गांव में हुई।
हाटा थाने के प्रभारी रामसहाय चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली कि 30 वर्षीय माधुरी नामक एक महिला का शव ग्राम पंचायत भवन के पास धान के खेत में पड़ा है और आवारा कुत्ते उसे नोच रहे हैं।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, कुत्तों को खदेड़ा और शव को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और संभवतः मंगलवार को किसी कारण से पंचायत भवन के पीछे गई होगी, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आवारा कुत्तों ने शव को नोच लिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अक्सर गांव में इधर-उधर घूमती रहती थी, लेकिन सोमवार को वह लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को उसका शव धान के खेत में पाया गया, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते खतरा बन चुके हैं। उन्होंने पिछले साल एक गाय और एक बकरी पर कुत्तों के हमले की घटनाओं का जिक्र किया। कस्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुंदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट होगा। हाटा के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) योगेश्वर सिंह ने कहा कि प्रशासन को आवारा कुत्तों के कारण हुई इस कथित मौत की जानकारी दे दी गई है और तथ्यों की पुष्टि के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः यूपी: खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे एटा के 11 श्रद्धालुओं की मौत! जयपुर में चल रहा 12 लोगों का इलाज
