Bareilly : पांच साल से था फरार...हुलिया बदलकर परिवार से मिलने आया, मगर धरा गया गैंगस्टर
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना पुलिस ने जमानत पर छूटने के बाद पांच साल से फरार चल रहे गैंगेस्टर संजयनगर होली चौराहा निवासी राहुल सोनकर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि राहुल सोनकर पर 2016 में फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने लूट के प्रकरण में गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जमानत होने के बाद वह फरार हो गया था। राहुल अपने पते पर नहीं रह रहा था, इसलिए अदालत से जारी गैरजमानती वारंट का तामीला नहीं हो पा रहा था। अदालत ने बारादरी पुलिस से नाराजगी जाहिर की थी। एसएसपी अनुराग आर्य को भी पत्र लिखा था।
एसएसपी ने मामले को गंभीरात से लेते हुए सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर राहुल की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस ने हास मियां की मजार के पास से सोमवार को राहुल को गिरफ्तार कर लिया। राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
जगतपुर चौकी इंचार्ज सन्नी चौधरी ने बताया कि राहुल जमानत पर छूटने के बाद दूसरे राज्यों और जिलों में रहकर मजदूरी करने लगा। वह परिजनों से हालचाल लेता रहता था। उसने शादी भी कर ली। रक्षाबंधन के बाद वह परिवार से रात में हुलिया बदलकर मिलने आया तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राहुल के भाई का नाम भी राहुल है, इसलिए अक्सर पुलिस उसे पकड़कर ले जाती थी और तस्दीक करने के बाद छोड़ देती थी। राहुल ने राजस्थान में रहने के दौरान तमंचा खरीदा था।
