Independence Day: राजधानी में बदली रहेगी तीन दिन यातायात व्यवस्था, आज व कल रिहर्सल इन रास्तों पर रहेगी रोक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को झंडा रोहण विधान भवन पर किया जाना है। इसके लिए 13 व 14 अगस्त को रिहर्सल रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने मंगलवार देर शाम को दी। इमरजेंसी की स्थिति में यातायात कंट्रोल रूम के नंबद 9454405155 पर संपर्क कर सकते है।

यहां रहेगी रोक:

- सिटी स्टेशन से गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की तरफ रोक रहेगी।

- रेजीडेंसी तिराहा (शहीद स्मारक) से बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे की तरफ रोक रहेगी।

- अमीनाबाद से गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की तरफ रोक रहेगी।

-सीडीआरआई, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की तरफ रोक रहेगी।

- कैंट रोड, बीएन रोड, लाटूश रोड की तरफ से कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डा की तरफ रोक रहेगी।

- बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहा से बलरामपुर हास्पिटल चौराहा या चकबस्त चौराहा की तरफ रोक रहेगी।

- क्लार्क अवध तिराहा से सीडीआरआइ, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की तरफ रोक रहेगी।

- कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेंज(स्वास्थ्य भवन) चौराहा से सीडीआरआइ तिराहा की तरफ रोक रहेगी।

- चौक से डालीगंज चौराहा से शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई तिराहा की तरफ रोक रहेगी।

यहां से जाएं:

- ये वाहन इन्दिरागांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बांए चकबस्त चौराहा से होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन गुईन रोड चौराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन सीडीआरआइ तिराहा से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, मकबरा रोड़, बारादरी कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड चौराहा, नदवा बंधा रोड़ होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड़ या बारादरी, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।

- ये वाहन डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला,सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड, नदवा बंधा रोड़, आइटी चौराहा होकर जा सकेंगे।

ये भी पढ़े : Tiranga Yatra : लखनऊ के अलग अलग स्थानों पर निकली गई तिरंगा यात्रा, लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिंसा

संबंधित समाचार