नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा ‘एक चतुर नार’ की रिलीज डेट आई सामने, फर्स्ट लुक हुआ वायरल  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला अभिनीत कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जो ‘ओह माय गॉड’, ‘ऑल इज वेल’,‘102 नॉट आउट’ और ‘आंख-मिचौली’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

निर्माता बैनर टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘चतुराई की पहली झलक...आगे-आगे देखो होता है क्या...एक चतुर नार होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।’’ 

Untitled design (23)

‘एक चतुर नार’ को एक कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है जिसकी कहानी में चतुराई भरे मोड़ हैं जो दर्शकों को ड्रामा और रोमांच से भरपूर रोमांचक सफर पर ले जाएंगे। ‘मेरी गो राउंड स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है।

ये भी पढ़े :  स्वतंत्रतता दिवस पर लखनऊ वालों के लिए बड़ा तोहफा, मल्टीप्लेक्स में फ्री में दिखाई जाएगी देशभक्ति की फिल्म स्काई फोर्स

संबंधित समाचार