लखीमपुर खीरी: जेल में बंद रंगदारी के आरोपी को पीटने वाला सिपाही निलंबित
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के राजापुर चौराहा के पास स्थित ढाबा संचालक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला, रंगदारी और लूटपाट के मामले में जेल में बंद अर्पण शुक्ला की जेल के एक सिपाही से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर गुस्साए सिपाही ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आरोपी अर्पण शुक्ला के चेहरे पर चोट आई है। जेल अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
सदर कोतवाली पुलिस ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट, जानलेवा हमले आदि के मामले में गिरफ्तार किए गए आवास विकास निवासी अपर्ण शुक्ला का मंगलवार को पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। पुलिस उसे जेल में दाखिल कर वापस लौट आई थी। बताया जाता है कि जेल में तलाशी के दौरान अपर्ण शुक्ला और सिपाही राम प्रताप के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
बात इतनी बढ़ गई उनमें हाथापाई होने लगी। सिपाही की पिटाई से उसके चेहरे पर चोटें आई हैं। जेल प्रशासन ने घायल अर्पण को जेल अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने पुष्टि की कि झड़प में आरोपी को मामूली चोट आई है, लेकिन मामले में सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
