बाराबंकी में नेपाल से आई 1.60 किलो स्मैक, ANTF ने तस्कर समेत माल पकड़ा
बाराबंकी, अमृत विचार : जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, मोबाइल फोन और नकद रुपये भी बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीताशरण तिवारी (47), निवासी ग्राम इटौरा, थाना दरियाबाद, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। उसे 12 अगस्त की रात बीपी मवई पेट्रोल पंप के निकास गेट, ग्राम बाबूपुर, थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर अवैध स्मैक की तस्करी करता है। यह माल रामसनेहीघाट के एक व्यक्ति द्वारा नेपाल से लाया गया था, जिसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पटरंगा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- तिरंगे के सम्मान में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्राएं, देशभक्ति के नारों से गूंजा जनपद
