बाराबंकी में एक साथ उठीं सगे भाइयों की अर्थी, परिजन टूटे- चूल्हे तक नहीं जले

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : रक्षाबंधन के बाद घर छोड़कर नौकरी पर लौट रहे दो सगे भाइयों की मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों की अर्थियां एक ही एम्बुलेंस से गांव पहुंची - देखते ही गांव वासी और परिजन सदमे में डूब गए; घरों में चूल्हा तक नहीं जला।

जानकारी के अनुसार माती से गुजरे किसान पथ के पास (देवा कोतवाली क्षेत्र) अज्ञात ट्रक की टक्कर में मोहम्मदपुर खाला के सिकोहना गांव निवासी अंशू एवं विजय गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों भाई लखनऊ के अनवारी बेहटा में ट्रैक्टर चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। रक्षाबंधन पर वे घर आए थे और मंगलवार सुबह लौटने निकले थे। रास्ते में वे बनवा गांव में बहन के घर भी गए थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार शाम दोनों के शव एक ही एम्बुलेंस से गांव पहुंचाए गए। अंतिम संस्कार के समय घर-परिवार, रिश्तेदार और गांव वाले भावुक होकर बार-बार विलाप करते रहे। घटना से प्रभावित परिवार ने कहा कि चूल्हे तक नहीं जले क्योंकि घर का मुखिया दोनों भाइयों में से था।

स्थानीय लोग और परिजन इस क्षति से दनदना रहे हैं- अंशू की पत्नी आरती बार-बार बेहोश होती रहीं। सिकोहना गांव निवासी सुरेशचंद्र के छह बेटों में अंशू सबसे बड़े और विजय सबसे छोटे थे। अंशू की शादी हुई थी और उसके दो बेटे व एक बेटी हैं।पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया है कि टक्कर अज्ञात ट्रक से हुई; मामले की तफ्तीश व ट्रक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें:-एडीजी ने दी बीट पुलिसिंग तेज करने की हिदायत; त्योहारों पर सख्त सुरक्षा के निर्देश

संबंधित समाचार