एडीजी ने दी बीट पुलिसिंग तेज करने की हिदायत; त्योहारों पर सख्त सुरक्षा के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी, अमृत विचार : एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय ने बुधवार को अमेठी पहुंचकर त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने तथा साइबर अपराधों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।

पुलिस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी स्तर की उपस्थिति नहीं होने के बावजूद एसपी अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने एडीजी का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के बाद एडीजी ने कहा कि आने वाले प्रमुख पर्व-चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी—के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि बड़े अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर कानून के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और अपराध से अर्जित संपत्तियों का चिन्हांकन कर कुर्की की कार्यवाही की जाए। प्रारम्भिक स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिंग को मजबूत कर अपराधों को जड़ से नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए।

एडीजी ने वहीं कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर कानूनी और तकनीकी दोनों तरह से नियंत्रण आवश्यक है और जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाने का भी भरोसा दिलाया।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एडीजी ने बताया कि अमेठी में पिछले कुछ समय में अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाइयां हुई हैं, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी सीज की कार्रवाई की जा चुकी है और कई पुरानी मामलों का भी समाधान निकाला गया है।

अधिकारियों ने बताया कि एडीजी के निर्देशों को शीघ्रता से लागू करने के लिए जिला स्तर पर विशेष पेट्रोलिंग शेड्यूल, बीट मानचित्र और साइबर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों व समारोह स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर : पैनल से पोस्टमार्टम, चोटों के निशान मिलने पर दरोगा-सिपाही पर FIR

संबंधित समाचार